शातिर चोर गिरफ्तार
टीला मोड़ पुलिस ने आठ शातिर वाहन चोर किए अरेस्ट, कब्जे से छह दोपहिया वाहन बरामद
आठ शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के दोपहिया वाहन व मोबाइल फोन बरामद
( योगेन्द्र गोस्वामी )
गाजियाबाद। थाना टीला मोड़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की घटना कारित करने वाले आठ शातिर अभियुक्तों को कोयल एनक्लेव गेट के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के छह दोपहिया वाहन व मोबाइल फोन बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नवीन उर्फ तोतली निवासी हर्ष विहार दिल्ली, लकी उर्फ अनुराग निवासी पंचशील कॉलोनी टीला मोड़, सूरज निवासी हर्ष विहार द्वितीय टीला मोड़, राजन जोशी निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर, रवि उर्फ काली निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर, राहुल मौर्य निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर, लुकमान निवासी पसोंडा टीला मोड़ व अमन निवासी राजेंद्र नगर साहिबाबाद है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी मिलकर बाइक, स्कूटी व मोबाइल चोरी करते हैं हम पहले भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं, हम नशे के आदी हैं हम पर मुकदमो की पैरवी व नशे का खर्च नहीं चल पाता है इसलिए हम सभी मिलकर चोरी करते हैं और चोरी के माल को अपनी मजबूरी बताकर अनजान व्यक्तियों को बेच देते हैं। इस प्रकार हम अपना और अपने परिवार वालों का खर्चा चलाते हैं। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की तीन बाइक, तीन स्कूटी व छह मोबाइल फोन (भिन्न- भिन्न कम्पनी के) बरामद हुए है।