तेजेश चौहान, गाजियाबाद
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र के शालीमार गार्डन 2 में बहू मंजिल इमारत के बेसमेंट की दुकानों में भीषण आग लग गई। शुरुआती दौर में लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग में पैट शॉप पर मौजूद करीब आधा दर्जन तोते, चिड़िया, और बिल्लियों की जलकर मौत हो गई।
आनंन - फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई सूचना के आधार पर दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बहु मंजिला इमारत के निचले हिस्से की दुकानों में लगी भीषण आग
जानकारी के मुताबिक शालीमार गार्डन इलाके में शिव चौक स्थित 150 फुटा रोड पर बहुमजिला ईमारत है वहाँ ग्राउंड फ्लोर पर पूजा की सामग्री, और पेट शॉप के अलावा प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस है। अचानक ही इन तीनों दुकानों में आग लग गई। बताया जा रहा है की सबसे पहले पूजा की दुकान में आग लगी उसके बाद अन्य दुकानों को आगे ने अपनी चपेट में ले लिया। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि दुकानों से तेज लपेट और धुआं निकलने लगा। उधर इमारत के आसपास भगदड़ मच गई।
करीब आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि आग लगने की सूचना जैसे ही दमकल विभाग की टीम को मिली तो दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो गाड़ी साहिबाबाद फायर स्टेशन और तीन गाड़ी वैशाली फायर स्टेशन से बुलाई गईं। जिनकी मदद से घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुखद बात यह है कि इस भीषण आग में पेट शॉप पर मौजूद करीब आधा दर्जन तोता अन्य पक्षी और बिल्लियों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इमारत को खली करा लिया गया था इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई।लेकिन तीनों दुकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उधर पेट शॉप में मौजूद कुछ बिल्लियां थी उन्हें बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही यह आग लगी है।