गाजियाबाद में एक बार फिर जिम के अंदर एक शख्स की जिम करते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई।इससे पहले भी गाजियाबाद में एक जिम ट्रेनर की जिम के अंदर हीहार्ट अटैक आने से मौत हुई थी.
गाजियाबाद में एक बार फिर से एक जिम के अंदर जिम करते वक्त करीब 42 वर्षी है एक शख्स को हार्ट अटैक आने के बाद उसकी मौत हो गई। मामला पुलिस तक जा पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है क्योंकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा आखिरकार शख्स की मौत किस कारण से हुई. हालांकि इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार करीब 42 वर्षीय जालेन्द्र अपने परिवार के साथ वेव सिटी थाना क्षेत्र के महरौली में रहते थे। वह पैशे से बीमा एजेंट थे। वह अपनी सेहत के प्रति बेहद गंभीर रहते थे। इसलिए वह इस इलाके में स्थित एक जिम के अंदर वह रोजाना जिम करने जाते थे। शुक्रवार को भी वह रोजाना की तरह जिम करने गए जिस वक्त वह ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे तो वह अचानक ही गिर गए। आनंन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गाजियाबाद इससे पहले भी इस तरह ही जिम ट्रेनर की जिम के अंदर ही हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि करीब 42 वर्षीय जालेंद्र नाम के व्यक्ति को जिम करते वक्त अचानक ही हार्ट अटैक आया और वह गिर गए तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। फिलहाल उनके शव को कब्जे मैं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही एस साफ हो पाएगा कि आखिर उनकी मौत किस कारण से हुई है।