फायरकर्मियों ने बैंकों में की मॉक ड्रिल
फायरकर्मियों ने बैंकों में की मॉक ड्रिल
- आग पर काबू करना बताया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में शुक्रवार को फायरकर्मियों ने बैंकों में भ्रमण कर मॉकड्रिल की। बैंक कर्मियों को आग पर काबू करने के तरीके सिखाए।
महानिदेशक अग्निशमन आपात सेवा मुख्यालय के आदेश अनुसार फायरकर्मियों की टीम ने शुक्रवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह और प्रभारी फायर स्टेशन खेकड़ा विश्वास मलिक के नेतृत्व में खेकड़ा क्षेत्र अंतर्गत में बैंकों में अग्नि सुरक्षा दृष्टि से जागरूकता अभियान चलाया। कर्मचारियों को मॉक ड्रिल कर अग्निशमन यंत्र चलाना सिखाया। आग पर काबू पाने के लिए विभिन्न उपायों रेत, मिटटी पानी के प्रयोग की जानकारी दी।