लीफी कंपनी ने खरीदी पहली इलेक्ट्रिक बस

गौतमबुद्ध नगर में लीफी कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिक बस खरीदी है। यह बस एक बार चार्ज करने पर 325 कि.मी. की दूरी तय कर सकती है। कंपनी ने एनसीआर में एक चार्जिंग स्टेशन और दूसरा देहरादून में चार्जिंग स्टेशन बनाया है।

लीफी कंपनी ने खरीदी पहली इलेक्ट्रिक बस

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में लीकी कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिक बस खरीदी है। यह बस एक बार चार्ज करने पर 325 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने एनसीआर में एक चार्जिंग स्टेशन और देहरादून में दूसरा चार्जिंग स्टेशन बनाया है।  

एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी इलेक्ट्रिक बसों को परमिट फ्री घोषित किया गया है। जिसके चलते यह इलेक्ट्रिक बस भी परमिट फ्री होगी। यह बस नोएडा से दिल्ली-गाजियाबाद और हरिद्वार होते हुए देहरादून तक जाएगी। लीफी कंपनी प्रत्येक महीने 10 नई इलेक्ट्रिस बसों का संचालन करेंगे। इस कंपनी के डायरेक्टर रोहन, अमीमेश और विशाल हैं। सभी राज्य सरकार प्रत्येक इलेक्ट्रिक बस पर 20 लाख रूपये की सब्सिडी भी दे रही हैं।

छोटी इलेक्ट्रिस बसों पर भी दी जा रही सब्सिडीःएआरटीओ प्रशासन

एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि छोटी एमएलवी इलेक्ट्रिक बसों पर भी 20 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा छोटी एमएलवी इलेक्ट्रिक बस भी परमिट फ्री होगी। इलेक्ट्रिक बसों को पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी जिले के लिए परमिट और टैक्स की आवश्यकता नहीं होगी।