तेजेश चौहान तेजस
हिन्दू समुदाय की आराध्या देवी "माँ काली" का अपमान करने एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के विरूद्ध दी तहरीर।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर तमाम हिंदू संगठनों में बेहद गुस्सा भरा है। जिसके तहत जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में भी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने फिल्म निर्माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद विजय नगर थाना में नगर वासियों ने भी मां काली का अपमान करने पर लीना मणिमेकलई (फिल्म निर्माता) एवं उनकी पूरी टीम के विरुद्ध थाना विजयनगर में नगर वासियों एवं हिन्दू जागरण ने एफआईआर दर्ज करने को लेकर तहरीर दी है। इसके अलावा खोड़ा थाने में भी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने फिल्म निर्माता के खिलाफ एफ आई आर कराए जाने के लिए तेहरीर है। क्योंकि 02 जुलाई 2022 को समाचार प्रकाशन एवं सूचना - संचार के विभिन्न माध्यमों में सार्वजनिक किये जाने के उद्देश्य से फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई द्वारा प्रकाशित किया गया। एक फिल्म का शीर्षक,पात्र - चित्रण व उसका पोस्टर बहुत ही आपत्तिजनक है।
शिकायत पत्र में कम्पनी करूवची फिल्म्स पता अज्ञात द्वारा प्रश्नगत फिल्म के प्रचार एवं प्रकाशन पर रोक, श्रृंखलाबद्ध विवादित पोस्ट करने वाले twitter खाता @LeenaManimekali को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने और षडयंत्र के तहत इस फिल्म का निर्माण किया है कि विरुद्ध लुकऑउट नोटिस जारी कर शीघ्र से शीघ्र यथावश्यक दण्डात्मक करते हुए फ़िल्म निर्माता के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की भी मांग की गयी।इस अवसर पर चन्द्रपाल प्रजापति, रविश चौहान, नवनीत सिंह, रवि अग्रवाल, अरविन्द गुप्ता, राहुल कौशिक, रवि हसीजा, निर्दोष कुमार, देवेंद्र रावल, ओम त्रिपाठी, चन्द्रपाल सिंह, अमित चौहान, शिवा, अंकित बरोली, नितिन चौधरी, कृष्णा कुमार शर्मा, चन्द्रपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष विजय नगर और थाना अध्यक्ष खोड़ा का कहना है। कि फिलहाल तहरीर ले ली गई है और तहरीर के आधार पर थाना इंदिरापुरम में हुए मुकदमे में ही इन्हें भी मर्ज कर लिया जाएगा।