राहुल गांधी से ईडी की चौथी बार पूछताछ , प्रमोद कृष्णम किए गए नजरबंद ,उधर भारत बंद को लेकर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर

राहुल गांधी से ईडी की चौथी बार पूछताछ , प्रमोद कृष्णम किए गए नजरबंद ,उधर भारत बंद को लेकर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर

तेजेश चौहान तेजस----

अग्नीपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते गाजियाबाद में भी पुलिस ने सपा के छात्र संघ के महानगर अध्यक्ष ने थाना साहिबाबाद में एक ज्ञापन दिया वहीं दूसरी तरफ लोनी इलाके के रहने वाले छात्र नेता अमित कसाना ने भी एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा है हालांकि किसी तरह का प्रदर्शन नहीं किया गया है क्योंकि जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसके अलावा आज राहुल गांधी की आईडी से चौथी बार पूछताछ हो रही है इसे भी गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने थाना साहिबाबाद इलाके के राजेंद्र नगर में रहने वाले कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी उनके आवास पर ही नजरबंद कर लिया है।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अग्नीपथ योजना के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया था। उधर राहुल गांधी से ईडी भी चौथी बार पूछताछ कर रही है। जिसे लेकर जनपद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात हैं।उन्होंने बताया कि सुबह के वक्त सपा के छात्र संघ के महानगर अध्यक्ष अग्निपथ योजना के खिलाफ एक ज्ञापन देने के लिए थाना साहिबाबाद पहुंचे जहां उन्होंने थाने में ही ज्ञापन दिया। इसके अलावा लोनी इलाके में रहने वाले छात्र नेता अमित कसाना ने भी भौंपुरा तिराहे पर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान किसी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं हुआ और दोनों को समझा कर वापस भेज दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ एहतियात के तौर पर थाना साहिबाबाद में रहने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी उनके घर पर ही नजरबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं।