गेहूं ना लेने पर किसानों को आटा मिल पर हंगामा
गेहूं ना लेने पर किसानों को आटा मिल पर हंगामा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में एक आटा मिल के गेंहू की गुणवत्ता पर सवाल खडे कर लेने से इंकार कर दिया। इस पर किसानों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर भाकियू टिकैत के पदाधिकारी भी पहुंचे। बाद में मिल प्रबंधक से वार्ता के बाद गेहूं की तोल हो सकी।
कस्बे में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर स्थित आटा मिल में सोमवार को कुछ किसान गेहूं बेचने के लिए पहुचंे। लेकिन मिल प्रबंधन ने गेहूं की गुणवत्ता पर सवाल खडे कर दिए। गेहूं में नमी आदि बताते हुए लेने से इंकार कर दिया। इस पर किसान भडक गए। सूचना पर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी विनोद कुमार, जगपाल, हरवीर, धर्मेंद्र, परविंदर, सहदेव, पप्पू प्रधान, प्रवीण, अमित, दिनेश, संजय, कुलदीप, सुधीर, काला, रामपाल, बबलू, सचिन, सुधीर आदि किसान पहुंच गए। काफी देर हंगामे के बाद मिल प्रबंधक से किसानों की वार्ता हुई और गेहूं की तौल करा दी गई।