प्रधानों ने सीखा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन
प्रधानों ने सीखा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन
- खंड विकास कार्यालय पर दो दिवसीय स्वच्छ ग्राम प्रशिक्षण सम्पन्न
खेकड़ा
स्वच्छ भारत मिशन के तहत खंड विकास कार्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान समेत प्रशिक्षु ग्रामीणों ने मंगलवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सीखा। काठा गांव में बने प्लांट का भ्रमण कराया गया।
खंड विकास कार्यालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय फेज-2 के अंतर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने खेकड़ा ब्लाक के चयनित 25 ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामो के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, खंड प्रेरक और सफाई कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। मंगलवार को प्रशिक्षुओं को काठा में बनाए गए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का भ्रमण कराया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने प्रबंधन की जानकारी दी। प्रशिक्षक डा.दीपक सिंह व अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षण का उद्देश्य और मॉडल ग्राम के घटकों के बारे में विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण में बीडीओ बाल गोविंद यादव, ग्राम प्रधानों के अलावा विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।