किसानों की मांगो को लेकर भाकियू टिकैत ने दिया धरना

खेकड़ा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील पर धरना दिया। उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग की। मांगों के जल्द पूरा ना होने पर आंदोलन का बिल्कुल बजा देने की चेतावनी दी गई।

किसानों की मांगो को लेकर भाकियू टिकैत ने दिया धरना

किसानों की मांगो को लेकर भाकियू टिकैत ने दिया धरना
- समस्याओं का ज्ञापन एसडीएम को सोंपा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील पर धरना दिया। उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग की। मांगों के जल्द पूरा ना होने पर आंदोलन का बिल्कुल बजा देने की चेतावनी दी गई।
तहसील क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मंगलवार को तहसील पर पहुंचे। वहां उन्होंने धरना दिया। उनका कहना था कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से काफी चक मार्ग बंद पड़े हैं। जिससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें सम्पर्क मार्ग की सुविधा देकर तुरंत चालू कराया जाए। एक्सप्रेस वे तहसील के जिन गांव से गुजरा है, उन गांव के लोगों को एक्सप्रेस वे पर टोल फ्री आवागमन की सुविधा दी जाए। एक्सप्रेस वे से ट्रैक्टर ट्राली में हरियाणा में फसल बेचने जाने वाले किसानों की रोक टोक ना की जाए। पूर्वी यमुना नहर से तहसील क्षेत्र में निकलने वाले माइनर खरपतवार से अटे पड़े हैं। उनमें पानी भी नहीं छोड़ा जा रहा है। उनकी सफाई कराई जाए। उनमें टेल तक पानी पहुंचवाया जाए। क्षतिग्रस्त हो चुके खेकड़ा काठा मार्ग की मरम्मत कराई जाए और गन्ना पिराई के नए सत्र शुरू होने से पहले गन्ने का भाव 500 रूपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए। किसानों ने मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। धरने में जिला प्रभारी विनोद कुमार, इंद्रपाल सिंह, सुनील, राजेन्द्र यादव, सुधीर धामा, महाराम, शिवदत्त शर्मा, दीपक शर्मा, जगपाल धामा, राजू ढाका, सुरेश, सुल्तान, संजय, सहंसर पाल, कंवरपाल, राजीव, शिवा सहित बडी संख्या में किसान मौजूद रहे।