हसनपुर मंसूरी में गाडी से 96 सिलेंडर लूट ले गए अज्ञात बदमाश
हसनपुर मंसूरी में गाडी से 96 सिलेंडर लूट ले गए अज्ञात बदमाश
- चालक की सूचना पर गैंस ऐजेसी मालिक ने पुलिस को दी सूचना
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की एक गैस ऐजेंसी की गाडी से 96 रसोई गैस सिलेंडर हसनपुर मंसूरी के पास चालक को बंधक बनाकर लूट लिए गए। चालक की सूचना पर एजेंसी प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
कस्बे एक गैस एजेंसी से 96 रसोई गैस सिलेंडर लेकर चालक रमन कुमार क्षेत्र में वितरण करने जा रहा था। हसनपुर मंसूरी के पास एक कार में सवार चार लोगों ने उसकी गाडी को रूकवा लिया। उसमें सवार चार लोगों ने रमन कुमार को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। उसे जान से मारने की धमकी देकर भयभीत कर दिया। इसके बाद अपने साथ लाए एक ओर गाडी में सारे सिलेंडर भर कर फरार हो गए। बंधन मुक्त होकर चालक ने सूचना एजेंसी मालिक को दी। एजेंसी मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फरार गाडी को तलाशने के प्रयास किए। लेकिन कोई सफलता नही मिल सकी। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फरार लोगों को तलाश किया जा रहा है।