बैंक खातों से अज्ञात जालसाज ने निकाले बीस लाख
बैंक खातों से अज्ञात जालसाज ने निकाले बीस लाख
- पीडित की सूचना पर पुलिस ने शुरू की जांच
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के एक उपभोक्ता के तीन बैंक खातों से जालसाजी कर अज्ञात व्यक्ति ने करीब बीस लाख रूपये उडा दिए। पीडित ने पुलिस से जांचकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कस्बे के नेहरू नगर के रहने वाले प्रवीण शर्मा ने एसपी बागपत को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके दो खाते पंजाब नेशनल बैंक में है। एक खाता बैंक ऑफ इंडिया में है। उसने कभी भी किसी खाते के लिए एटीएम, नेट बैंकिंग आदि की सुविधा चालू नही कराई है। फिर भी किसी अज्ञात जालसाज ने उसके तीनों बैंक खातों से करीब 20 लाख रूपये निकाल लिए है। पीडित ने पुलिस अधीक्षक से जालसाज के खिलाफ कार्रवाई करने और उसके रूपये वापिस दिलाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें बैंक प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी। दोषी के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।