तेजेश चौहान, गाजियाबाद
तेजस न्यूज
विजयनगर पुलिस ने 2021 में गुमशुदा महिला की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, इन आरोपियों में एक मृतका का पति भी है शामिल
गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक़्त हाथ लगी जब पुलिस ने गाजियाबाद में रहने वाली एक गुमशुदा महिला की हत्या का खुलासा करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। बड़ी बात यह है कि इनमें एक मृतका का पति भी शामिल है। दरअसल 2021 में एक अज्ञात महिला का शव नोएडा के रबूपुरा इलाके से बरामद हुआ था। उस दौरान मृतका कि शिनाख्त करने के लिए जब उसका फोटो वायरल किया गया तो पता चला कि यह महिला गाजियाबाद से लापता थी। पूछताछ में एक अभियुक्त का नाम भी सामने आया जो फिलहाल जेल में है। तभी से ही पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी हुई थी। पुलिस आखिरकार हत्यारों तक जा पहुंची और महिला के पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि यह पूरा मामला सन 2021 का थाना विजयनगर इलाके का है। इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान मृतका के पति ने अपना जुर्म कुबूलते हुए बताया कि मैं मृतका का पति हूं मेरी हमेशा अपनी पत्नी से अनबन रहती थी। पैसों को लेकर भी हमारे बीच विवाद रहता था। यह विवाद अक्सर काफी बड़ा रूप ले लेता था। मैं अपनी पत्नी से काफी परेशान था और इस वजह से मैंने अपनी पत्नी की हत्या करने कि योजना बनाई और भाड़े के हत्यारों से अपनी पत्नी की हत्या कराई उसके बाद गैर जनपद में लाश को फेंक कर फरार हो गया था।
मृतका का फाईल फोटो
गाजियाबाद पुलिस से किया है अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी पति ने बताया कि इसमें मैंने अपने गांव के पांच लोगों को शामिल किया।बाकी हम दोनों ने इस हत्या मैं पांच भाड़े के हत्यारों का साथ दिया था। जिसमें मेरा भतीजा भी शामिल है। पुलिस ने हत्या रुपी पति के एक बलिया बयान पर उसे और उसके साथी को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अब तक चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।बाकी तीन की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित कर दी गई हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।