राखी बाँधने आये बहन बहनोई,गाड़ी पार्क करने को लेकर हुई मारपीट

राखी बाँधने आये बहन बहनोई,गाड़ी पार्क करने को लेकर हुई मारपीट
तेजेश चौहान, गाजियाबाद 

 गाजियाबाद की शहर कोतवाली क्षेत्र की सराय नजर अली कॉलोनी में पार्किंग को लेकर उस वक्त विवाद हो गया जब बहन आपने भाई को राखी बाँधने भाई के घर पहुंची। इसी दौरान गाड़ी ख़डी करने के विवाद को लेकर आपस में लाठी डंडे चल गए। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनंन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले पक्ष के 5 लोगों को गिरफ्तार करते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी।

 सराय नजर अली में रहने वाले सहदेव पुत्र खजान सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ इसी कॉलोनी में रहते हैं किस बात को लेकर उनके पड़ोसी से अनबन चल रही थी। सोमवार को शाम के वक्त रक्षाबंधन के त्योहार पर उनकी पुत्री और दामाद आए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क के किनारे ख़डी की तो कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी वहाँ पार्क करने का विरोध किया। इसी बात पर आपस में कहा सुनी हो गई। जैसे ही शोरगुल की आवाज सुनी तो सहदेव और उनके पुत्र भी घर से बाहर निकल आए जिसके बाद विरोध कर रहे लोगों ने उन पर लाठी डंडों से वार करना शुरू कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना का किसी के द्वारा वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

  सहायक पुलिस आयुक्त तिथि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को गाड़ी गलत पार्क करने को लेकर झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।