खडंजे की उखडी ईंट ले जाते ठेकेदार को दौड़ाया

खेकड़ा कस्बे में खडंजे की उखडी ईंटों को लेकर जा रहे जल निगम के ठेकेदार को लोगों ने दौडा दिया। उसकी ट्राली में लदी ईंटो को वापिस उतार लिया।

खडंजे की उखडी ईंट ले जाते ठेकेदार को दौड़ाया

खडंजे की उखडी ईंट ले जाते ठेकेदार को दौड़ाया
- जलनिगम की पाइप लाइन दबाने से निकली थी खडंजे की ईंट
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में खडंजे की उखडी ईंटों को लेकर जा रहे जल निगम के ठेकेदार को लोगों ने दौडा दिया। उसकी ट्राली में लदी ईंटो को वापिस उतार लिया।
कस्बे में जल निगम पाइप लाइन डाल रहा है। ऐसे में खडंजे को तोडा जा रहा है। पाइप लाइन डालने के बाद फिर उन ईंटो को वापिस वही लगाने का प्रावधान है। लेकिन गुरूवार को जल निगम का ठेकेदार विजय नगर में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने उखडी ईटों को ट्रेक्टर ट्राली में लादकर ले जाने लगा। वहां के लोगों ने देख लिया। उन्होने तभी विरोध किया और ठेकेदार को दौडा दिया। ट्रेक्टर ट्राली में लदी ईंटों को उतार लिया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने का निर्णय लिया गया।