किराए पर मकान लेने के बहाने बदमाश घर में घुसे ,बुजुर्ग को हथियारों के बल पर लेकर 70 हज़ार नकदी और लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार

किराए पर मकान लेने के बहाने बदमाश घर में घुसे ,बुजुर्ग को हथियारों के बल पर लेकर 70 हज़ार नकदी और लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार
तेजेश चौहान तेजस:---

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद भी बदमाश इतने बेखौफ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। इसकी बानगी बदमाशों ने एक बार फिर थाना इंदिरापुरम इलाके के सेक्टर 15 वसुंधरा में उस वक्त दी। जब किराए पर मकान लेने के बहाने आए बदमाशों ने घर पर मौजूद बुजुर्ग को हथियारों के बल पर लेकर घर में रखी नगदी और लाखों के जेवरात लूट लिए।पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार ललित जोशी अपनी पत्नी शशि जोशी के साथ थाना इंदिरापुरम इलाके के सेक्टर 15 वसुंधरा स्थित प्लॉट संख्या 377 में रहते हैं।ललित जोशी एलआईसी से रिटायर्ड है और उनकी पत्नी दिल्ली विद्युत विभाग में एएफओ के पद पर तैनात हैं।सोमवार को सुबह इनकी पत्नी अपनी ड्यूटी चली गई थी और घर पर ललित जोशी अकेले थे। इन्होंने घर में कुछ हिस्से को किराए पर देने के लिए घर के बाहर एक बोर्ड लगाया हुआ था। जिसे देखकर 2 दिन पहले दो लोग उनसे किराए पर मकान लेने के बहाने मिले।

उसके बाद दोबारा फिर से वह घर देखने आए। लेकिन किराए की कोई बात नहीं बन पाई। तीसरी बार फिर से दो लोग सोमवार की शाम को करीब 4:00 बजे उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह मकान फाइनल करने आए हैं। इसी बीच ललित जोशी उनके लिए पानी लेने रसोई में चले गए। तभी पीछे से दोनों बदमाशों ने ललित जोशी को हथियारों के बल पर लेकर उनके हाथ और पैर बांध दिए और उनके मुँह पर सेलो टेप लगाकर घर की अलमारी में रखी ₹70000 की नगदी और लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। जैसे तैसे ललित जोशी ने खुद ही अपने हाथ और पैरों की रस्सी को खोला और करीब 1 घंटे बाद पुलिस को यह जानकारी दी गई। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। ललित जोशी की तरफ से एक तहरीर दी गई है। जिसमें इसतरह के पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उधर तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।