खेकड़ा में बारिश के पानी से सड़के बनी नदी नाला

खेकड़ा में बारिश के पानी से सड़के बनी नदी नाला

खेकड़ा में बारिश के पानी से सड़के बनी नदी नाला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में बुधवार दोपहर सीजन की सबसे भयावह बारिश हुई। कस्बे के मुख्य मार्ग नदी नाले में तब्दील हो गए। वाहनों में पानी भर गया। एक कार बहकर नाले में जाकर फंस गई। करीब तीन घंटे जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। इस दौरान बिजली कटौती बनी रही।
खेकड़ा क्षेत्र में बुधवार को मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सुबह करीब दस बजे शुरू हुई बारिश एक बजे तक होती रही। बारिश के पानी से खेकड़ा की सड़के नदी नालों में तब्दील हो गई। सीजन की सबसे भयावह बारिश से मार्गो पर तीन से चार फिट पानी बहा। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोग उन पर चलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। पाठशाला रोड पर मोहल्ला चक्रसेनपुर, औरंगाबाद और मुंडाला में तो लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया। रेलवे रोड और बाजार में कई व्यापारियों की दुकान में भी पानी घुस गया। मार्गो पर कई वाहन पानी भरने से रूक गए। तांगा स्टेंड पर एक कार बहकर नाले में जाकर फंस गई। बारिश के कारण बिजली लाइनों में भी फाल्ट बन गए। जिससे खेकड़ा के साथ क्षेत्र के सभी गांवो में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। धान और गन्ना फसल के लिए बारिश को वरदान बताया जा रहा है, लेकिन सब्जी की फसलों को बारिश से नुकसान पहुंचा है।
एनबीसीसी कालोनी समेत रेलवे अंडरपास हुए जलमग्न
बुधवार को तेज मूसलाधार बारिश से कस्बे के दिल्ली सहारनपुर मार्ग स्थित एनबीसीसी कालोनी को भी जलमग्न कर दिया। घंटों तक लोग अपने फलैट में बंद रहे। पूरा ग्राउंड दो फिट पानी से भरा रहा। इससे अनेक मानकों की कमी के आरोप झेल रही कालोनी के पानी निकासी के मानकों में भी कमी दिखाई दी। उधर क्षेत्र भर के रेलवे अंडरपास पानी से भर गए। बसी, सुन्हैडा आदि गांवों को अधिक दूरी के वैकल्पिक मार्गो से आवागमन करना पडा।