विनेश फोगाट को टक्कर देगी बागपत की बहु कविता दलाल
विनेश फोगाट को टक्कर देगी बागपत की बहु कविता दलाल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
डब्लू डब्लू ई महिला रेसलर बिजवाड़ा गांव की बहू कविता दलाल को आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधान सभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। उस सीट पर चुनाव मैदान में रेसलर कविता की कांग्रेस प्रत्याशी दिगज्ज पहलवान विनेश फोगाट से टक्कर होगी।
हरियाणा के जिंद जिले की रहने वाली कविता दलाल ने वर्ष में 2009 में बागपत के बिजवाड़ा गांव के वॉलीवाल खिलाड़ी गौरव तोमर से शादी की। कविता ने वेटलिफ्टिंग और भारतीय परंपरा के अनुसार सूट सलवार में डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में उतकर ख्याति प्राप्त की। वह भारतीय दिग्गज पेशेवर डब्लू डब्लू ई खिलाड़ी द ग्रेट खली को अपना गुरु मानती है उन्हें दा ग्रेट लेडी खली के नाम से भी जाना जाता है। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधान सभा सीट से लेडी खली कविता को अपना प्रत्याशी बनाया है। तो वही कांग्रेस ने दिगज्ज पहलवान विनेश फोगाट को अपना प्रत्याशी बना रखा है। दोनों दिग्जजो की चुनाव मैदान में टक्कर होगी। कविता को आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी बनाने पर गांव बिजवाड़ा में ससुर बिजेंद्र तोमर, सास उमा देवी, जेठ राजीव तोमर, पूर्व प्रधान अरविंद तोमर सहित ग्रामीणों ने खुशी जताई है।