bhagwat katha भागवत कथा उत्तर प्रदेश

भागवत कथा, प्रवचन, बागपत, उत्तर प्रदेश

bhagwat katha भागवत कथा उत्तर प्रदेश

श्रीमदभागवत कथा-

भक्त प्रहलाद की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रोता
- मुबारिकपुर में भागवत कथा का तीसरा दिन
खेकड़ा
मुबारिकपुर में भागवत कथा में साध्वी राधा देवी ने भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई। मार्मिक कथनों को सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।
महामंडलेश्वर भैयादास महाराज के सानिध्य में सिद्ध बाबा मंदिर मुबारिकपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन साध्वी राधा देवी जी ने भक्त प्रहलाद और ध्रुव की कथा सुनाई। कहा कि जिसे भगवान पर विश्वास हो जाता है, वह निश्चित ही भगवान को प्राप्त कर लेता है। जिसका पक्का संकल्प होता है, भगवान उसे जरूर मिलते हैं। भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए स्वयं परमपिता परमात्मा नरसिंह रूप में प्रकट हुए और हिरणाकुश का अंत कर दिया। भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। भक्त प्रहलाद की तरह भगवान के बन जाओ, फिर तो निश्चित भगवान हर प्रकार से रक्षा करेंगे। कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।