रटौल में टपकती छत के नीचे छाते के सहारे पढने को मजबूर बच्चे
रटौल में टपकती छत के नीचे छाते के सहारे पढने को मजबूर बच्चे
- जर्जर भवन से कभी भी हो सकता है हादसा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रटौल में प्राथमिक विद्यालय दो के जर्जर भवन की टपकती छत के नीचे बच्चे छाता लगाकर पढने को मजबूर बने हुए है। कमजोर निर्माण के चलते कभी भी बडा हादसा हो सकता है। वायरल वीडियो से समस्या जानकारी में आने अभिभावकों में आक्रोश पनप गया है।
रटौल नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दो का भवन जर्जर बना हुआ है। बरसात में छत टपकने लगती है तो बच्चे कक्षा में छाता लगाकर पढने को मजबूर बने हुए है। शनिवार को भी लगातार बारिश में बच्चे व शिक्षक टपकती छत के नीचे डरे सहमे बैठे रहे। वही बच्चों और शिक्षकों में छत गिरने का भय बना हुआ है। वही टपकती छत में छाता लगाकर पढाई करते बच्चों की भी एक वीडियो वायरल होने से मामला उजागर हुआ। इससे अभिभावकों में आक्रोश है। उन्होने जिलाधिकारी से उक्त भवन की निर्माणाधीन कम्पनी, ठेकेदार और अन्य सभी जिम्मेदार लोगो के खिलाफ कडी कार्रवाई करने और भवन की मरम्मत कराने की मांग की है। प्रधानाचार्य मंजू ने बताया कि उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया है।