कृष्ण कुमार भडाना बने खेकड़ा नगरपालिका के नए ईओ
कृष्ण कुमार भडाना बने खेकड़ा नगरपालिका के नए ईओ
- गुरूवार को सम्भाला पदभार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
करीब छह माह से खाली चल रहे नगरपालिका के ईओ पद पर गुरूवार को नियुक्ति हो गई। कृष्ण कुमार भडाना नए ईओ बनाए गए।
नगरपालिका खेकड़ा में फरवरी माह में ईओ अनिल पंडित का स्थानांतरण कन्नौज हो गया था। तब से ईओ का कार्य कलक्ट्रेट प्रभारी निकेत कुमार देख रहे थे। चेयरपर्सन नीलम धामा तभी से शासन से नियमित अधिशासी अधिकारी भेजे जाने की मांग कर रही थी। बाद में आचार संहिता के चलते देरी हुई। गुरूवार को आगरा से आए कृष्ण कुमार भडाना ने ईओ का पदभार सम्भाल लिया। इससे पाठशाला मार्ग के नवनिर्माण समेत पालिका के विकास कार्याे को ओर गति मिलना तय है।