छपरौली से लौटते जयंत ने खेकड़ा स्टेडियम का जाना हाल
छपरौली से लौटते जयंत ने खेकड़ा स्टेडियम का जाना हाल
- अधिकारियों से एक बैठक स्टेडियम में ही रखने की रखने के दिए निर्देश
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने छपरौली कार्यक्रम से लौटते समय खेकड़ा खेल स्टेडियम की दुर्दशा का जायजा लिया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को एक बैठक स्टेडियम प्रांगण में रखने के निर्देश दिए। बैठक में स्टेडियम के हालात सुधारे जाने की समीक्षा होगी।
रालोद मुखिया और केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी का गुरूवार को छपरौली में कार्यक्रम था। वापसी में लौटते समय जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर और रालोद कार्यकर्ता उनको खेकड़ा खेल स्टेडियम ले गए। वहां की दुर्दशा देख जयंत चौधरी ने गहरा रोष जताया। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की एक बैठक स्टेडियम में ही कराने के निर्देश दिए। कहा कि मौके पर ही समीक्षा कर स्टेडियम के हालात सुधारे जाएंगे। वे वहां दौड रहे युवाओं से भी मिले। उनका हौसला बढाया और फिर दिल्ली रवाना हो गए। नगरपालिका सभासद गजेन्द्र सिंह, अमित धामा, वागिश धामा आदि मौजूद रहे।