खेल महोत्सव के पहले दिन रहा टैगोर हाऊस का दबदबा

खेकड़ा कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में शुरू हुए तीन दिवसीय खेल महोत्सव के पहले दिन टैगोर हाऊस के खिलाड़ी छाए रहे। खिलाड़ियों ने जीत के लिए मैदान में जमकर पसीना  बहाया।

खेल महोत्सव के पहले दिन रहा टैगोर हाऊस का दबदबा

खेल महोत्सव के पहले दिन रहा टैगोर हाऊस का दबदबा
- विद्याभवन स्कूल में खेल प्रतियोगिता
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में शुरू हुए तीन दिवसीय खेल महोत्सव के पहले दिन टैगोर हाऊस के खिलाड़ी छाए रहे। खिलाड़ियों ने जीत के लिए मैदान में जमकर पसीना  बहाया।
गुरुवार को विद्या भवन पब्लिक स्कूल के खेल महोत्सव का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा ने आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ा करके किया। सिमरन, खुशी, पलक, दिव्यांशी आदि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। आंचल, रिया, तान्या, आयशा, उदिती, मोहिनी ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। फुटबॉल मैच में टैगोर हाऊस ने सुभाष हाऊस को चार के मुकाबले दो गोल से हराकर अगले  चक्र में प्रवेश किया। सीनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के आरंभिक मैच में शहीद भगतसिंह हाऊस ने सुभाष चंद्र बोस हाऊस को दस अंक से और जूनियर वर्ग में टैगोर हाऊस ने सरोजिनी नायडू हाऊस को पांच अंक से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। खो-खो प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मोदी हाऊस और जूनियर वर्ग में चन्द्र शेखर आजाद हाऊस के खिलाड़ियों ने अपने मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया। मैजिक चेयर कम्पटीशन के नर्सरी वर्ग में आरव रूहेला प्रथम, भव कौशिक द्वितीय और गीत तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी में शिवजी पहले, अवनि दूसरे और विदिशा तीसरे, यूकेजी वर्ग में बेबी पहले, तान्या दूसरे और लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, अंकुर गौड़, मीनाक्षी शर्मा, रितु शर्मा, खेकड़ा युवक मंच के अध्यक्ष अनुज कौशिक, जयकुमार शर्मा, जितेन्द्र धामा,  विपिन शर्मा, सलीम मलिक, चंद्र मोहन आदि ने सहयोग दिया।