युवक को ब्लैड मारकर किया घायल

खेकड़ा में मारपीट की हुई दो घटनाओं में एक नाबालिग किशोरी सहित तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक युवक को ब्लैड मारकर घायल किया गया। घायलों को उपचार दिलवाया गया। पुलिस हमलावरो की तलाश में जुटी है।

युवक को ब्लैड मारकर किया घायल

युवक को ब्लैड मारकर किया घायल
- मारपीट की दो घटनाओं में किशोरी समेत तीन घायल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में मारपीट की हुई दो घटनाओं में एक नाबालिग किशोरी सहित तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक युवक को ब्लैड मारकर घायल किया गया। घायलों को उपचार दिलवाया गया। पुलिस हमलावरो की तलाश में जुटी है।
कस्बे के मोहल्ला मुंडाला में हारुन और पड़ोसी के बीच मामूली कहासुनी हो गई। पड़ोसी ने हारून पर ब्लैड से हमला बोल दिया। जिसमें वह घायल हो गया। उसका एक हाथ तो बुरी तरह जख्मी हो गया। वही कस्बे की लाइन पार बस्ती में मारपीट की घटना में नाबालिग किशोरी और आफताब घायल हो गए। पुलिस को घटनाओं की सूचना दे दी गई। पुलिस ने तीनों घायलो को उपचार दिलवाया। पुलिस आरोपी हमलावर की तलाश में लगी है।