प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने की गाय पूजा

बागपत के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने मंगलवार को कस्बे की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। गौमाता की पूजा कर उनको गुड चौकर खिलाया। रखरखाव सफाई चारा के लिए जरूरी निर्देश दिए

प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने की गाय पूजा

प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने की गाय पूजा
- खेकड़ा की अस्थाई गौशाला का किया निरीक्षण
- साफ सफाई, चारा, सर्दी गर्मी से बचाव के निर्देश दिए
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बागपत के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने मंगलवार को कस्बे की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। गौमाता की पूजा कर उनको गुड चौकर खिलाया। रखरखाव सफाई चारा के लिए जरूरी निर्देश दिए।
कस्बे में घूमंतू गोवंशों के संरक्षण के लिए शासन ने नगरपालिका के पेयजल परिसर में अस्थाई गौशाला खुलवा रखी है। इसमें 91 गोवंश संरक्षित है। जिसमें 34 नर, 57 मादा है। प्रदेश के संसदीय कार्य औद्योगिक विकास राज्यमंत्री और बागपत के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने मंगलवार को गौशाला का निरीक्षण किया। वहां गौवंशो के रखरखाव की व्यवस्था को देखा। गायों का पूजन किया। उन्हें हरा चारा गुड और चोकर खिलाया। संचालक अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना से गोवंशों के खान-पान व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। ईओ ने बताया कि गौशाला में 35 कुंतल भूसा 15 कुंतल चोकर 15 कुंतल प्रतिदिन हरा चार गोवंश को खिलाया जाता है। सभी पशुओं को टैगिंग मिली। उन्हें गोवंशों को समय पर भरपेट चारा दिलवाने, पानी पिलवाने,गौशाला में साफ सफाई रखवाने, सर्दी गर्मी से बचाव और बीमार होने पर उपचार दिलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्बे में कोई भी छूटा गोवंश न रहने देने के भी निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती नीलम धामा, प्रतिनिधि सुनील धामा, डा. सुरेंद्र धामा, सीडीओ नीरज श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद त्रिपाठी, ईओ कृष्ण कुमार भडाना, भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप प्रजापति सहित गणमान्य व्यक्ति और पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।