भगत सिंह एकेडमी के खिलाडी रहे अव्वल
खेकड़ा कस्बे की शहीद भगत सिंह एकेडमी के खिलाडियों ने शामली में आयोजित एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। एकेडमी के छह खिलाडियों ने ट्राफी जीती।
भगत सिंह एकेडमी के खिलाडी रहे अव्वल
- शामली के लिलोन खेडी में प्रतियोगिता
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की शहीद भगत सिंह एकेडमी के खिलाडियों ने शामली में आयोजित एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। एकेडमी के छह खिलाडियों ने ट्राफी जीती।
कस्बे की शहीद भगत सिंह एकेडमी के खिलाडियों ने चार नवम्बर को शामली के लिलोन खेडी में आयोजित एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कोच विकास फौजी ने बताया कि खिलाडियों में लम्बी कूद, 400 मीटर दौड और 600 मीटर दौड जीतकर अनन्या चैम्पियन बनी। इसके अलावा दौड में स्नेह, नंदिनी, प्रियांशी, आर्यन और कर्ण ने शानदार प्रदर्शन कर ट्राफी जीती। विजेताओं को खेकड़ा पहुंचने पर स्वागत किया गया।