जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सोमवार को मवीकलां के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। तैनात सीएचओ को जरूरी हिदायतें दी।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
जिलाधिकारी ने सोमवार को मवीकलां के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। तैनात सीएचओ को जरूरी हिदायतें दी।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को अचानक मवीकलां के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुचे। परिसर की साफ सफाई को देखा। औषधियों की उपलब्धता चेक की। अभिलेखों को देखा। मरीजों को मिल रहे उपचार की जानकारी ली। मौजूद मरीजों से बात की। मवीकला आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अब तक इस माह 21 अक्टूबर तक मात्र 10 दिन ही ओपीडी हुई है सीएचओ प्रेरणा शर्मा जो दिल्ली से आती जाती है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा समय से आना चाहिए जो आज 9:55 पर आई थी और 19 अक्टूबर 2024 को 3:45 पर चली गई थी जबकि आयुष्मान आरोग्य का मंदिर शासन द्वारा 9:00 बजे से 4:00 बजे तक निर्धारित है 21 अक्टूबर 2024 से सूचना पट पर कोई सूचना भी नहीं लिखी गई ई संजीवनी पोर्टल पर 88 टेलीकी गई है जो अब तक 18 ओपीडी हुई है। अंतिम एएनसी 9 अक्टूबर को सुमन पत्नी रोहतास की गई उसके बाद से अभी तक कोई एएनसी नही हुई है। सीएचओ प्रेरणा को आमजन बीमार लोगो की सेवा के लिए जरूरी हिदायत दी।