तेजस न्यूज :-- चोरों ने घर के आगे खड़ी बाइक को दिन दहाड़े ही किया चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

गाजियाबाद में वाहन चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इसकी बानगी वाहन चोरों ने थाना विजयनगर इलाके में दी है। घर के बाहर खड़ी बाइक को दिनदहाड़े चोरी कर चोर फरार हो गए। हालांकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

तेजस न्यूज :-- चोरों ने घर के आगे खड़ी बाइक को दिन दहाड़े ही किया चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
चंद्रांशु त्यागी
गाजियाबाद में चोरों के हौसले खासे बुलंद हैं। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी अपने बेखौफ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना विजय नगर इलाके के सेक्टर 9 विजय नगर में सामने आया है। जहां पर चोर मौका पाते ही घर के आगे खड़ी एक मोटरसाइकिल को दिनदहाड़े ही चोरी कर आसानी से फरार हो गए। हालांकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। 

पीड़ित कैलाश शर्मा पुत्र योगेंद्र शर्मा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सेक्टर 9 विजय नगर मवई स्थित मकान नम्बर 22 में श्रीकृष्ण मंदिर के पास रहते हैं।उन्होंने बताया कि 25 जून को वह अपने काम से दोपहर के वक्त घर लौटे और उन्होंने अपनी UP 14 CJ 1124 हीरो स्प्लेंडर बाईक रोजाना की तरह घर के बाहर ही खड़ी कर दी। जब वह करीब 2 घंटे बाद दोबारा से बाहर जाने के लिए निकले और उन्हें अपनी बाइक वहां से गायब मिली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई।

उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरा लोग को खंगाला तो उसमें तीन चोर मोटरसाइकिल को चुराते हुए नजर आए। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना विजय नगर में की। पीड़ित का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है। कि जांच के बाद चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी जाएगी।

चोरों ने जिस वक्त बाइक को चोरी किया वह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। कैमरे में सबसे पहले 2 चोर बाइक के पास पहुंचे और उन्होंने पहले बाइक का लॉक तोड़ा उसके बाद एक चोर बाइक के ऊपर बैठा जबकि दूसरा चोर पीछे से धक्का देता हुआ नजर आया। उसी के साथ ही तीसरा चोर भी बाइक के पीछे दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। कैलाश शर्मा ने फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को सौंप दी है जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।