हिंडन नदी का जलस्तर बढने से फसलें जलमग्न

हिंडन नदी का जलस्तर बढने से फसलें जलमग्न

हिंडन नदी का जलस्तर बढने से फसलें जलमग्न
- करीब 800 बीघा फसल प्रभावित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
गढी कलंजरी गांव में हिंडन नदी का जलस्तर बढने से करीब 800 बीघा फसल जलमग्न हो गई है।  पीड़ित किसानों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है।
पहाडों में भारी बरसात के चलते हिंडन नदी का जलस्तर फिर बढने लगा हैं। जिससे बागपत के सरफाबाद, गढी नवादा, गढी कलंजरी गावों में किसानों की फसलें जलमग्न होने लगी है। ज्वार,बाजरा, मक्का के अलावा सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है। गढी कलंजरी के किसान अंकित, रोहताश, सचिन आदि ने बताया कि पशुओं के चारे के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही हैंे। नदी के कटाव के कारण खेतो मे पानी भर रहा है। गढी कलंजरी गांव की लगभग 800 बीघा फसल जलमग्न हो गई है। इससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है।  पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है