शिक्षा योजनाओं को ग्राम विकास योजना में शामिल करेंगे प्रधान
खेकड़ा कस्बे में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापकों की ग्राम प्रधानों के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। ग्राम प्रधानों को सरकार की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। गांव विकास योजना में उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने की अपील की गई।
शिक्षा योजनाओं को ग्राम विकास योजना में शामिल करेंगे प्रधान
- कस्बे के में बेसिक शिक्षा विभाग ने ग्राम प्रधानों के साथ की समन्व्य कार्यशाला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापकों की ग्राम प्रधानों के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। ग्राम प्रधानों को सरकार की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। गांव विकास योजना में उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने की अपील की गई।
कस्बे के बडागांव मार्ग पर रामवाटिका में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग और ग्राम प्रधानों की समन्वय कार्यशाला हुई। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ने किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों को सरकार की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए चलाई जा रही निपुण भारत मिशन, बालिका शिक्षा, डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प, आउट ऑफ स्कूल बच्चों से संबंधित, विद्यालय प्रबंध समिति से संबंधित आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उनसे उनसे गांव के विकास के लिए तैयार की जाने वाली योजना में विद्यालयों के सौंदर्य करण और मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने की अपील की। कार्यशाला में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। योग का प्रदर्शन करते हुए योग का महत्व बताया। संचालन सुधीर वशिष्ठ ने किया। कार्यशाला में ग्राम प्रधान सतपाल त्यागी, दिनेश त्यागी, धर्मपाल सिंह, नरेश यादव, राजकुमार, रूचि त्यागी, जयकुमार, राजकुमार, इन्द्रपाल के अलावा शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।