फर्राटा दौड में हर्ष धामा रहे विजेता

खेकड़ा कस्बे की जेपी एकेडमी में गुरूवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जौहर दिखाए। सौ मीटर फर्राटा दौड़ में हर्ष धामा विजेता रहा।

फर्राटा दौड में हर्ष धामा रहे विजेता

फर्राटा दौड में हर्ष धामा रहे विजेता
- जेपी एकेडमी में प्रारम्भ हुए खेल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की जेपी एकेडमी में गुरूवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जौहर दिखाए। सौ मीटर फर्राटा दौड़ में हर्ष धामा विजेता रहा।
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ कोतवाल कैलाश चंद ने सिक्का उछाल कर किया। क्रिकेट टीमों ने शानदार खेल दिखाया। सौ मीटर फर्राटा दौड में हर्ष धामा विजेता रहा। सीनियर बालको की दौड में आयुष ढाका, प्रिंस ने बाजी मारी। बालिकाओं में स्वेता विजयी रही। खेल संचालन में प्रबंधक जगपाल धामा, विकास धामा, प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह, प्रदीप कौशिक आदि का सहयोग रहा।