परचून की आड़ में इलाज, रठौड़ा में झोलाछाप डॉक्टर दबोचा गया

रठौड़ा गांव में परचून की दुकान सिर्फ चाय नमकीन तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि इसके पीछे बीमारियों का इलाज भी चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर झोलाछाप डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ा और दुकान को सील कर दिया। बडका रोड, पठानकोट क्षेत्र में भी चार कथित झोलाछाप को नोटिस दिए गए।

परचून की आड़ में इलाज, रठौड़ा में झोलाछाप डॉक्टर दबोचा गया

परचून की आड़ में इलाज, रठौड़ा में झोलाछाप डॉक्टर दबोचा गया
बडौत, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रठौड़ा गांव में परचून की दुकान सिर्फ चाय नमकीन तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि इसके पीछे बीमारियों का इलाज भी चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर झोलाछाप डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ा और दुकान को सील कर दिया। बडका रोड, पठानकोट क्षेत्र में भी चार कथित झोलाछाप को नोटिस दिए गए।
डिप्टी सीएमओ डॉ. मसूद अनवर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। मौके पर दुकान के पीछे अवैध क्लीनिक चलाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया। इसके बाद टीम ने बडका रोड, पठानकोट, बडी मस्जिद क्षेत्र में छापामारी की। चार कथित झोलाछाप को नोटिस जारी किए। कार्रवाई की खबर मिलते ही इलाके के अन्य झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग निकले। डा. मसूद नेे जनता से पंजीकृत डॉक्टरों से ही इलाज कराने की अपील की। बताया कि अभियान जारी रहेगा। फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। जनता से स्वास्थ्य से खिलवाड नही होने दिया जाएगा।