बागपत सीएमओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी

सीएमओ बागपत ने शुक्रवार को अधीनस्थ स्वास्थ्य अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी है। इसके अलावा सभी सीएचसी के प्रभारी भी नामित किए है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं को गति मिलेगी।

बागपत सीएमओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी

बागपत सीएमओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी


खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सीएमओ बागपत ने शुक्रवार को अधीनस्थ स्वास्थ्य अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी है। इसके अलावा सभी सीएचसी के प्रभारी भी नामित किए है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं को गति मिलेगी।
सीएमओ डा. तीरथ लाल ने शुक्रवार को निर्देश जारी किए। इसमें एसीएमओ डा. दीपा सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, पीसीएनडीटी, जन्म मृत्यु, एसीएमओ डा. एमएम भदौरिया को सीएमएसडी स्टोर, रेडक्रास, डिप्टी सीएमओ डा. मुकेश कुमार को आरबीएसके, आरकेएसके, कोर्ट केस, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, डिप्टी सीएमओ डा. दीपक कुमार को एनयूएचएम, अर्बनन आरआई नोडल, अन्धता निवारण, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह को एम्बुलेंस सर्विस, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जिला क्षय रोग अधिकारी, आयुष्मान भारत योजना, प्राइवेट नर्सिंग होम, लैब डिप्टी सीएमओ डा. मसूद अनवर को आरसीएच, आईजीआरएस, आरटीआई, वेक्टर बर्न डिजीज डिप्टी सीएमओ डा. रोबिन चौधरी को एनसीडी, एनटीसीपी, मेडिकल, आयु, फिटनेस प्रमाण पत्र, समस्त आयोग प्रकरण, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. सुरूचि शर्मा को आईडीएसपी, जिला सर्विलांस अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा समस्त सीएचसी के प्रभारी नोडल बनाए गए है। इसमें डा. दीपा सिंह, बागपत व सरूरपुर, डा. एमएम भदौरिया खेकड़ा, डा. मुकेश कुमार छपरौली, डा. यशवीर सिंह पिलाना और डौला, डा. मसूद अनवर को बिनौली और टीकरी, डा. रोबिन चौधरी को बडौत सीएचसी का नोडल प्रभारी नियुक्त किया है। सभी आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गए है।