वालीबाल लीग में खिलाडियों ने दिखाए जौहर

मुबारिकपुर में आयोजित तीन दिवसीय वालीबाल लीग में शनिवार को खिलाडियों ने जौहर दिखाए। 

वालीबाल लीग में खिलाडियों ने दिखाए जौहर

वालीबाल लीग में खिलाडियों ने दिखाए जौहर
- एसडीएम ज्योति शर्मा ने किया उदघाटन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
मुबारिकपुर में आयोजित तीन दिवसीय वालीबाल लीग में शनिवार को खिलाडियों ने जौहर दिखाए। 
मुबारिकपुर गांव में जनपद की 25 टीमें वॉलीबाल लीग में अपना दमखम दिखा रही है। शनिवार को शुभारम्भ एसडीएम ज्योति शर्मा ने बाल से शॉट मारकर किया। आयोजक समिति के अध्यक्ष कपिल त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को दाहा क्लब, यूपी स्पाइकर, तोमर क्लब मलकपुर, मिलाना क्लब, मान क्लब, कंदवारा नंगला आदि टीमों ने अपने मुकाबले जीते।