यादव महासभा ने सम्मानित किए मेधावी

खेकड़ा कस्बे में आयोजित यादव महासभा के वार्षिक सम्मेलन में सामाजिक कुरूतियों को समाज से दूर रखने का आहवान किया गया। समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया।

यादव महासभा ने सम्मानित किए मेधावी

यादव महासभा ने सम्मानित किए मेधावी
- देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में आयोजित यादव महासभा के वार्षिक सम्मेलन में सामाजिक कुरूतियों को समाज से दूर रखने का आहवान किया गया। समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया।
रविवार को कस्बे के बसी मार्ग स्थित देव कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित यादव महासभा के वार्षिक सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारम्भ शंखनाद के साथ किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने फीता काटा। अतिथियों ने मां सरस्वती और भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए। राजेन्द्र यादव ने कहा कि समाज में फैली कुरूतियों, नशाखोरी, दहेजप्रथा, मृत्यु भोज आदि को मिलकर समाप्त करना होगा। कार्यक्रम में समाज में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्ति, मेधावी छात्र छात्रा, खिलाडी, शिक्षाविद सम्मानित किए गए। यादव महासभा के अध्यक्ष आनंद यादव ने अतिथियों और आगंतुकों को आभार जताया। अध्यक्षता डा. बीएस यादव ने की। संचालन विजयपाल यादव ने किया।
ये हुए सम्मानित
कार्यक्रम में बिना दहेज लिए पुत्र की शादी करने वाले रमेश यादव व राममेहर यादव, दर्शन शास्त्र में पीएचडी अनुराधा, नगरपालिका सभासद राखी व बबीता, खिलाडी वंश, सचिन, वैष्णवी, यश, कैरवी, जतिन, कार्तिक, हाईस्कूल के मेधावी अपेक्षा, दीपिका, पलक, लक्ष्य, लक्की, कनिष्का, सौम्या, निकिता, तनु, तृषा, पिं्रस, हर्ष, शुभ, इंटरमीडियट के मेधावी रितिका, साक्षी, कनिष्का, नेहा, नीतू, पायल, आरती, आयुष, मेघा, हर्ष, तनिष्का, सिया, निखिल, कुमकुम, शगुन, भारती को सम्मानित किया गया।
ये हुए शामिल
चमन सिंह यादव, सुरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव सभासद, राजेश यादव, सरदार सिंह एडवोकेट, सोनू यादव, विरेन्द्र यादव, जगपाल यादव, जितेन्द्र यादव, धर्मवीर, मूलचंद, सुखबीर, संजीव, अनुज, हरपाल, किशनचंद, मानसिंह, चन्द्रपाल, मोहर सिंह, आशु आदि गणमान्य शामिल रहे।