डासना जेल में बंद 31 बंदी हाई स्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए ,तो वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी 25 बंदियों ने बाजी मारी

डासना जेल में बंद 31 बंदी हाई स्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए ,तो वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी 25 बंदियों ने बाजी मारी
तेजेश चौहान तेजस-----

गाजियाबाद की डासना जेल में बंद कुछ बंदियों में अभी भी पढ़ने की ललक है और वह कुछ कर गुजर ना चाहते हैं।लेकिन किसी न किसी कारण बस वह सलाखों के पीछे हैं।उसके बावजूद भी गाजियाबाद की डासना जेल में बंद 33 बंदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25 बंदी शामिल हुए। परीक्षा देने वाले सभी बंदियों ने जेल में रहकर ही परीक्षा की तैयारी की। इनमें से हाई स्कूल में 31 बंदी उत्तीर्ण हुए। जबकि दो बंदी अनुत्तीर्ण रहे। इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले सभी 25 बंदी उत्तरीण हो गए।जैसे ही यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित हुए और इन बंदियों का नाम पास होने वाली लिस्ट में आया तो बंदियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि गाजियाबाद जिला कारागार में बंद 33 बंदियों ने हाई स्कूल की परीक्षा दी।इनमें से दो बंदी फेल हो गए और 31 बंदी पास हो गए। इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25 बंदियों ने परीक्षा दी।इनमें से सभी 25 छात्र उत्तरीण हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बंदियों में हाई स्कूल की परीक्षा में पास हुए अर्जुन पुत्र शिवाजी सिंह निवासी ग्राम जावली थाना लोनी गाजियाबाद ने हिंदी ,अंग्रेजी, गणित सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और ड्राइंग विषय की परीक्षा दी और हाई स्कूल की परीक्षा देने वाले बंदियों में से 76% प्रतिशत अंक प्राप्त कर सबसे अधिक नंबरों से पास हुआ।

वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले बंदी सुमित पुत्र राजेश निवासी नंदग्राम जिला गाजियाबाद ने भी हिंदी, अंग्रेजी ,इतिहास ,नागरिक शास्त्र और समाजशास्त्र विषय की पढ़ाई कर सभी बंदियों में से सबसे ज्यादा 70.2% प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि पास होने वाले सभी बंधुओं का हौसला अफजाई करते हुए जेल प्रशासन की तरफ से मिठाई खिलाई गई है।