नीरा आर्य पर बन रही फिल्मों को उनके सम्बंधी ने नकारा
आजाद हिंद फौज की सैनानी खेकड़ा की बेटी नीरा आर्य के सम्बंधी आलोक आर्य ने उन पर बन रही सभी फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि कहानी का तरोडमरोड कर बनने वाली फिल्मों से उनके परिवार की छवि खराब हो रही है। आलोक ने कोर्ट में याचिका डाली है।
नीरा आर्य पर बन रही फिल्मों को उनके सम्बंधी ने नकारा
- बोले कर रही है परिवार की छवि खराब
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
आजाद हिंद फौज की सैनानी खेकड़ा की बेटी नीरा आर्य के सम्बंधी आलोक आर्य ने उन पर बन रही सभी फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि कहानी का तरोडमरोड कर बनने वाली फिल्मों से उनके परिवार की छवि खराब हो रही है। आलोक ने कोर्ट में याचिका डाली है।
आजाद हिंद फौज की सैनानी नीरा आर्य के जीवन पर कई निर्माता फिल्म बना रहे है। इन फिल्म निर्माताओं की लड़ाई मुम्बई हाई कोर्ट में लडी जा रही है। अब नीरा आर्य के मथुरा में रह रहे सम्बंधी आलोक आर्य भी इस लडाई में कूद गए है। उन्होने नीरा आर्या पर बन रही सभी फिल्मों की कहानी को पढकर विरोध जताया है। उनका कहना है कि ये मनगढंत कहानियां है। इससे उनके परिवार की छवि खराब हो रही है। उधर खेकड़ा में नीरा आर्य फाउंडेशन से जुडे साहित्यकार तेजपाल आर्य ने बताया कि नीरा आर्य ने 1966 में अपनी आत्मकथा लिखी थी। जिस पर आपातकाल के दौरान बैन लगा दिया गया था। अब यह आत्मकथा तेलूगू, तमिल, मराठी, बंगाली और हिन्दी में प्रकाशित हो रही है। इसी पुस्तक के कापीराइट फिल्म निर्माता विशाल त्यागी ने खरीदे थे। वे चाणक्य फेम चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में नीरा आर्य के जीवन पर एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। वही दक्षिण भारत की अभिनेत्री रूपा अय्यर नीरा आर्या पर फिल्म बना रही है। जिसके विरोध में निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और निर्माता विशाल त्यागी ने मुम्बई हाई कोर्ट गए है। वही नीरा के सम्बंधी आलोक आर्य ने नीरा आर्य और उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट का रूख किया है।