रटौल में तीस कुंतल मिलावटी मावा नष्ट कराया

खेकड़ा दीवाली पर्व पर मिलावटी मावे के खिलाफ चले अभियान में रविवार को रटौल में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तीस कुंतल मिलावटी मावा पकडा। उसे नष्ट कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

रटौल में तीस कुंतल मिलावटी मावा नष्ट कराया

रटौल में तीस कुंतल मिलावटी मावा नष्ट कराया
- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की कार्रवाई
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
दीवाली पर्व पर मिलावटी मावे के खिलाफ चले अभियान में रविवार को रटौल में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तीस कुंतल मिलावटी मावा पकडा। उसे नष्ट कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रटौल में छापे मारी की। यहां गाजियाबाद के कलछीना निवासी जुबेर ख़ान को छुपकर मिलावटी मावा बनाकर महिंद्रा बोलेरो पिकअप में भरते हुए पकड़ा। सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्वच्छ अवस्था में भंडारित मावे की जांच की गई। जो प्रथम दृष्टया दुर्गन्धयुक्त और मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक प्रतीत होता पाया गया। मावे की जांच हेतु नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजा गया और मौक़े पर मिले लगभग 30 क्विंटल मावे को तत्काल बड़ागाँव पुलिस चौकी के निकट गडढा खुदवाकर नष्ट कराया गया। टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में मावा बनाने वाली भटिटयों के संचालकों में हडकम्प मचा रहा।