खैला में सम्मानित किए गए सृष्टि पुत्र

खैला गांव में तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था के तत्वावधान में पर्यावरण सुरक्षा, खेल, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सृष्टि पुत्र सम्मान दिया गया।

खैला में सम्मानित किए गए सृष्टि पुत्र

खैला में सम्मानित किए गए सृष्टि पुत्र
- तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था के तत्वावधान में आयोजन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
खैला गांव में तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था के तत्वावधान में पर्यावरण सुरक्षा, खेल, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सृष्टि पुत्र सम्मान दिया गया।
खैला गांव में बुधवार को तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विनोद तंवर के आवास पर सृष्टि पुत्र सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें समाज सेवा, खेल, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभाशाली लोगों को सृष्टि पुत्र सम्मान दिया गया। इसमें विश्व रिकार्ड से सम्मानित यश यादव, कबड्डी के क्षेत्र सोनिया चौधरी आदि शामिल रहे। अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेन्द्र गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा सभी देशवासियों का कर्तव्य है। दीवाली पर ग्रीन पटाखों को प्रयोग करे, पौधारोपण करें, नशाखोरी से दूर रहे। दहेज रहित शादी करें। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, डा. कर्मवीर तोमर ने भी विचार रखे। सम्मान कार्यक्रम में विनोद तंवर, ओमपाल सिंह,रामपाल यादव, श्योराज मास्टर, प्रेमराज भाटी,सुन्दर सैनी, रामनिवास, मारफत राव, शाहिद आदि लोग मौजूद रहे।