फिर जलमग्न हुए अंडरपास
फिर जलमग्न हुए अंडरपास
- बसी, सुन्हैडा आदि गांवों में आवागमन ठप्प
खेकड़ा
गुरूवार को तेज बारिश के चलते तहसील क्षेत्र के सभी रेलवे अंडर पास बारिश के पानी से लबालब हो गए। जिससे उनसे आवागमन प्रभावित बना हुआ है।
तहसील क्षेत्र में रेलवे के आधा दर्जन से अधिक अंडरपास है। इनमें दो दो अंडरपास खेकड़ा, फखरपुर और सुन्हैरा में वह एक अंडरपास गोठरा गांव में है। इनमें से किसी भी अंडरपास से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। गुरुवार को तेज बारिश में ये सभी अंडरपास पानी से लबालब हो गए। हालत यह है कि छोटे वाहन और पैदल लोग तो इनसे निकल ही नहीं पा रहे हैं। बड़े वाहन भी मुश्किल से निकल सके। ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से अंडर पासो से जल निकासी की व्यवस्था कराई जाने की मांग की है।