जिला जेल में भी बंदी भाइयों को बहनों ने किए टीके

खेकड़ा जिला जेल में भैया दूज पर बड़ी संख्या में बहने बंदी भाइयों को टीका करने पहुंची। पुलिस को व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खुली मुलाकात मे बहनों ने बंदी भाइयों को टीका किया। उन्हें मिठाइयां खिलाई।

जिला जेल में भी बंदी भाइयों को बहनों ने किए टीके

जिला जेल में भी बंदी भाइयों को बहनों ने किए टीके
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
जिला जेल में भैया दूज पर बड़ी संख्या में बहने बंदी भाइयों को टीका करने पहुंची। पुलिस को व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खुली मुलाकात मे बहनों ने बंदी भाइयों को टीका किया। उन्हें मिठाइयां खिलाई।
बागपत जिला जेल में भैया दूज पर बंदी भाइयों से बहनों की खुली मुलाकात की व्यवस्था की गई थी। रविवार की सुबह दिन निकलते ही बहने जेल पर पहुंचनी शुरू हो गई थी। 9 बजे तक वहां बहनों की भारी भीड़ जुट गई थी। जिससे पुलिस को व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पडी। मुलाकात का समय शुरू होते ही बहने बारी बारी से जेल के अंदर जाने लगी। वहां बंदी भाइयों को देख उनकी आंखें भी छलक ने लगी। कई बहनो को तो  बंदी भाइयों के गले लगा रोते हुए भी देखा गया। दोपहर बाद तक चले मुलाकात के सिलसिले में बहनों ने बंदी भाइयों को टीका किया। उन्हें मिठाई खिलाई। जेल अधीक्षक वीके मिश्रा और जेलर जितेन्द्र कश्यप ने बताया कि भैया दूज पर जेल में बहनों के लिए पहले मुलाकात की व्यवस्था की गई थी। जिससे बहनों ने आमने-सामने बैठकर बंदी भाइयों को विधि विधान के साथ टीका किया और अपने हाथों से उनका मुंह मीठा कराया। बताया कि कारागार में 460 पुरूष और 10 महिला बंदियों की मुलाकात कराई गई। मुलाकात करने वालों में 997 महिला, 306 बच्चे शामिल रहे और महिला बंदियो से 18 पुरूषों ने मुलाकात की।