खेकड़ा के एथलीट ने भाला फेंक में बनाया रिकार्ड
दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में खेकड़ा कस्बे के यूपी पुलिस के जवान एथलीट सचिन यादव ने भाला फेंक में रिकार्ड दूरी तय कर डाली। इससे कस्बे में हर्ष का माहौल है।
खेकड़ा के एथलीट ने भाला फेंक में बनाया रिकार्ड
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में कस्बे के यूपी पुलिस के जवान एथलीट सचिन यादव ने भाला फेंक में रिकार्ड दूरी तय कर डाली। इससे कस्बे में हर्ष का माहौल है।
कस्बे का सचिन यादव यूपी पुलिस का जवान है। गौतम बुद्ध नगर में तैनात है। वह भाला फेंक का प्रतिभाशाली खिलाडी भी है। दिल्ली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 10 से 14 नवम्बर तक चली आल इंडिया पुलिस एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में उसने भाला फेंक में रिकार्ड बना डाला। उसके कोच संदीप यादव ने बताया कि भाला फेंक में अभी तक का रिकार्ड 1994 में पंजाब के सतबीर सिंह का 79.68 मीटर का था। सचिन यादव ने 84.21 मीटर भाला फेंक कर इस रिकार्ड को तोड दिया। इसके दम पर सचिन को 2025 में होने वाले विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए तैयारी कैम्प में प्रवेश मिल गया है। सचिन की उपलब्धि पर कस्बे में हर्ष का माहौल है।