छात्राओं ने जाने सुरक्षा के हेल्प लाइन नम्बर
रटौल के सलमा पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को सुरक्षा की जानकारी दी।
छात्राओं ने जाने सुरक्षा के हेल्प लाइन नम्बर
- रटौल में सलमा पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रटौल के सलमा पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को सुरक्षा की जानकारी दी।
रटौल के कृष्णा फार्म हाउस में सलमा पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में महिलाओं के लिए कार्यक्रम एक दिन खुशी का में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। महिलाओं और बालिकाओं ने भिन्न-भिन्न तरीके के इंडोर गेम में भाग लिया। डांस कम्पीटिशन में लोकगीत व देशभक्ति से ओमप्रोत कार्यक्रम हुए। सास बहू कम्पीटिशन में दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को साइबर क्राइम संबंधी जानकारी दी गई। आवश्यक हेल्पलाइन नंबर और सरकारी योजनाओं के पंपलेट वितरित किए। महिला उप निरीक्षक संतोष, शीतल और सीमा के अलावा कांस्टेबल प्रवीन व प्रियंका ने छात्राओं के सवालों के जवाब देकर उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किए गए।