कैरियर मेले में विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन
सुभानपुर के राजकीय हाई स्कूल में आयोजित कैरियर मेले में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया। विद्वान अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कैरियर मेले में विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन
- विद्वानों ने दिए प्रश्नों के उत्तर
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सुभानपुर के राजकीय हाई स्कूल में आयोजित कैरियर मेले में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया। विद्वान अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सुभानपुर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की वंदना से किया गया। विद्वान अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न तरह के रोजगारों के बारे में अवगत कराया। इंटरमीडिएट के बाद किए जाने वाले कोर्सों के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं से उनकी पसंदीदा क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। उनको उस क्षेत्र में जाने के लिए मार्ग दर्शन दिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया। मेले में सम्राट पृथ्वी राज डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार चौहान, प्रधानाचार्या सुनीता, जनपद स्तरीय नोडल सत्यवीर सिंह, नीतू कुमारी, राजकीय हाई स्कूल अहेड़ा के प्रधानाचार्य रामनिवास, दिनेश कुमार, आईटीआई खेकड़ा से अनुदेशक सच्चिदानंद, नेहा वर्मा, अनुज सिंह, ख्याति स्वामी, कृष्णा कुमारी, यूपीएस सुभानपुर के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार, देवेंद्र, सुशीला अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।