होली चाइल्ड में स्नेह बनी ओवर आल खेल विजेता

खेकड़ा कस्बे की होली चाइल्ड एकेडमी में आयोजित खेल प्रतियोगिता में स्नेह ओवर आल विजेता रही। नंदिनी ने द्वितीय और आतिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

होली चाइल्ड में स्नेह बनी ओवर आल खेल विजेता

होली चाइल्ड में स्नेह बनी ओवर आल खेल विजेता
- नंदिनी द्वितीय और आतिश तृतीय रहे
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की होली चाइल्ड एकेडमी में आयोजित खेल प्रतियोगिता में स्नेह ओवर आल विजेता रही। नंदिनी ने द्वितीय और आतिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कस्बे के डूंडाहैडा मार्ग स्थित होली चाइल्ड एकेडमी परिसर में शनिवार को खेलों का आयोजन हुआ। शुभारम्भ प्रबंधक ब्रजपाल धामा ने फीता काटकर किया। उन्होने छात्रों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य और मानसिक विकास को ओर विकसित करने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में 100, 200, 600, और 1200 मीटर दौड, लम्बी कूद, उंची कूद, भाला फेंक आदि खेल कराए गए। खिलाडी स्नेह ने सभी खेल श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, नंदिनी ने द्वितीय और आतिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल संचालन में सूरज सिंह, विकास फौजी समेत शिक्षकों ने सहयोग किया।