कोणार्क की छात्रा अर्शिया बनी शतरंज चैम्पियन

कोणार्क की छात्रा अर्शिया बनी शतरंज चैम्पियन

कोणार्क की छात्रा अर्शिया बनी शतरंज चैम्पियन
- जीती गाजियाबाद जनपद की चैम्पियनशिप
खेकड़ा
कस्बे के कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अर्शिया गोस्वामी ने गाजियाबाद जिला शतरंज चैम्पियनशिप में जीत हासिल की है। निर्णायक समिति ने उसे अंडर-19 वर्ग में गाजियाबाद की जिला चैम्पियन घोषित किया। इससे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।
गाजियाबाद जिला शतरंज ऐसोसिएशन ने विश्व शतरंज दिवस के अवसर पर वसुंधरा के महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन कराया था। इसमें विभिन्न वर्गो मे लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अर्शिया गोस्वामी ने अंडर-19 कैटेगरी में प्रथम रैंक प्राप्त की। ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक देवेन्द्र धामा ने बताया कि अर्शिया पिछले वर्ष उदयपुर, जयपुर, बूंदी, अलवर, दिल्ली आदि शहरों में शतरंज खेलकर पदक प्राप्त कर चुकी है। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उप प्रबंधक अंकित धामा, रामचंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी समेत विद्यालय परिवार ने अर्शिया गोस्वामी की उपलब्धि पर आशीर्वाद दिया।