गोवंश को सर्दी से बचाने को ढके तिरपाल
खेकड़ा सर्दी का मौसम आने से पारा लगातार गिर रहा है। ऐसे में सरकारी गोशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए पत्ती, पराली बिछाई जा रही है। गोवंश को ढकने के लिए तिरपाल लगाए गए है।
गोवंश को सर्दी से बचाने को ढके तिरपाल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सर्दी का मौसम आने से पारा लगातार गिर रहा है। ऐसे में सरकारी गोशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए पत्ती, पराली बिछाई जा रही है। गोवंश को ढकने के लिए तिरपाल लगाए गए है।
कस्बे में पेयजल सप्लाई परिसर में अस्थाई गौशाला बनाई गई है। इसकी व्यवस्था नगरपालिका प्रशासन के हाथ में है। सर्दी शुरू होने के साथ ही गोवंश को विशेष सुरक्षा की जरूरत होती है। नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार को गोवंश के अहाते को सर्दी से बचाने के लिए तिरपाल से ढककर व्यवस्था की। पशुओं के नीचे बिछाने के लिए पर्याप्त पत्ती पराली की व्यवस्था की। गोवंश रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने गोमाता को सर्दी में पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है।