सिंगौली तगा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दिया उपचार
सिंगौली तगा गांव में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 80 मरीजों को उपचार दिया गया। बुखार के मरीजों की स्लाइड बनाई गई।
सिंगौली तगा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दिया उपचार
- स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सिंगौली तगा गांव में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 80 मरीजों को उपचार दिया गया। बुखार के मरीजों की स्लाइड बनाई गई।
शुक्रवार को सीएचसी खेकड़ा की चिकित्सक टीम सिंगौली तगा गांव पहुंची। वहां स्वास्थ्य शिविर लगाकर करीब 80 मरीजों को उपचार दिया। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि अधिकांश मरीज वायरल बुखार, खांसी, जुखाम, ज्वाइंट पेन से पीडित मिले। उनको दवा देकर आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी। गांव को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए मिलकर सहयोग करने का आहवान किया। टीम में डा. गौरव वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर संदीप संधु, शिवसरन, राखी, महेश आदि शामिल रहे।