डा. ताहिर बने सीएचसी खेकड़ा के अधीक्षक
डा. ताहिर बने सीएचसी खेकड़ा के अधीक्षक
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सोमवार को सीएचसी खेकड़ा के अधीक्षक बदल गए। सीएमओ बागपत ने डा. ताहिर को नया अधीक्षक नियुक्त किया। डा. ताहिर पूर्व में भी खेकड़ा सीएचसी के अधीक्षक रह चुके है। कोविड महामारी के कठिन काल में वे करीब दो वर्ष तक खेकड़ा के कोविड अस्पताल के प्रभारी रहे थे।