लेडिज टॉयलेट में घुसे शराबी को पुलिस ने दबोचा
सुभानपुर गांव के हाई स्कूल के लेडिज टॉयलेट में गलत नीयत से दो शराबी घुस गए। प्रधानाचार्या की सूचना पर पुलिस पहुंची। एक फरार हो गया। दूसरे को पुलिस हिरासत में ले गई।
लेडिज टॉयलेट में घुसे शराबी को पुलिस ने दबोचा
- दूसरा हुआ फरार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सुभानपुर गांव के हाई स्कूल के लेडिज टॉयलेट में गलत नीयत से दो शराबी घुस गए। प्रधानाचार्या की सूचना पर पुलिस पहुंची। एक फरार हो गया। दूसरे को पुलिस हिरासत में ले गई।
सुभानपुर गांव के हाई स्कूल में बडी संख्या में छात्राएं अध्ययन करती है। छात्राओं के लिए बने लेडिज टॉयलेट में मंगलवार को दो नशे में धुत्त शराबी गलत नीयत से घुस गए। देखकर छात्राओं ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर प्रधानाचार्या ने तत्काल पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस को आता देख एक शराबी तो निकलकर खेतों की ओर फरार हो गया। दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया और कोतवाली ले गई। घटना से छात्राओं में भय व्याप्त है।